हनुमानगढ़। आबकारी विभाग ने शनिवार को संगरिया के पास भारतमाला हाईवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब पंजाब से गुजरात सप्लाई करने जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपए है। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर की ओर से अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन बीकानेर, उपायुक्त आबकारी निरोधक दल जोन बीकानेर के निर्देशानुसार शनिवार को संगरिया के पास भारतमाला रोड से गुजरात लेकर जाई जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को रूकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में भरी 160 पेटी में कुल 1920 बोतल अंग्रेजी शराब व 650 पेटी में भरे 15 हजार 600 बीयर केन बरामद किए। शराब की बोतल पर पंजाब राज्य में बिक्री योग्य लिखा हुआ है। ट्रक ड्राइवर भंवरलाल पुत्र तुलच्छाराम जाट निवासी ज्याणियों की ढाणी नया बाडा पीएस बागोड़ा जिला सांचौर व हेल्पर कालूराम पुत्र बिरमाराम जाट निवासी डाबली पोस्ट सिराणा पीएस सायला जिला जालोर को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया। जिला आबकारी अधिकारी पटावरी के अनुसार जब्त अंग्रेजी शराब और बीयर गुजरात में सप्लाई की जानी थी। बरामद शराब व बीयर की कीमत करीब 32 लाख रुपए है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरोधक दल संगरिया के प्रहराधिकारी कमल सिंह, जमादार हुसैन खां, धर्मवीर सिंह, दयाराम, श्रवण सिंह, ईपीएफ जाब्ता और आबकारी स्पेशल टीम सदस्य शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
Why Shorting Is Controversial
September 19, 2025
1:55 am
What Are Exchange-Traded Funds?
September 19, 2025
1:43 am
Why Companies Repurchase Shares
September 19, 2025
1:38 am
Why Markets Swing
September 19, 2025
1:31 am

32 लाख की अवैध शराब पकड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार : ट्रक से अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद, पंजाब से गुजरात में की जानी थी सप्लाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान