टोंक। जिले में एक बार फिर से शनिवार को गौकशी का मामला सामने आया है। आज सुबह टोंक के सदर थाना क्षेत्र में एक गौवंश मिलने के बाद गौरक्षा दल वहां पहुंचा और उन्होंने क्षेत्र में आए दिन हो रही गौकशी की वारदातों पर आक्रोश व्यक्त जताया। साथ ही हुए उन्होंने जिले भर में लगातार हो रही गौहत्याओं के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। आज सुबह गौ-रक्षा दल के लोगों को सदर थाना क्षेत्र के दूधिया बालाजी वन क्षेत्र में गौवंश की हत्या की अज्ञात लोगों से सूचना मिली। इस पर सभी वहां पर पहुंचे, जहां उन्हें गौवंश का मांस सड़क पर और उसका कुछ हिस्सा वन क्षेत्र में मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने पशु चिकित्सकों को बुलाकर गौवंश के शव का पोस्टमार्टम करवाया। गौरक्षकों ने पुलिस के सामने गौकशी की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त कर आरोप लगाया ने कहा कि जिले में गौ हत्या का गिरोह सक्रिय है। गौरक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि जिले में हो रही गौ हत्याओं से वे लोग आहत हैं। पुलिस इस मामले में इसके गिरोह का पता लगाए। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर ध्यान नहीं दे रही है। विनायक जैन ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
पोस्टमार्टम कराया
सदर थाना प्रभारी बृज मोहन कविया ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि गर्भवती पशु को काटा गया है क्योंकि पशु काटने के बाद उसमें से निकले बछड़े को आरोपी वहीं छोड़ गए। आस-पास काफी खून बिखरा मिला। मृत पशु कौन सा है इसकी तफ्तीश की जा रही है, फिलहाल जो अवशेष मिले हैं उसका पशु चिकित्सक बुलवाकर पोस्टमार्टम करवाया है।