हनुमानगढ़। जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस ने कार में डोडा पोस्त की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार से कुल 67 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गांव में पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिसकर्मियों को तस्करी का पता नहीं चल पाया। डीएसटी की सूचना के बाद पीलीबंगा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पीलीबंगा थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि पीलीबंगा पुलिस थाने के एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की सूचना पर पुलिस टीम ने जाखड़ांवाली गांव में कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार में भरा 67 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। मौके से जीतराम (29) पुत्र हजारीराम कुलड़िया निवासी वार्ड छह, गांव जाखड़ांवाली को गिरफ्तार कर कार जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, लक्ष्मीनारायण और रिंकू कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
67 किलो डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार : चौकी पुलिस को नहीं चला पता, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान