झालावाड़। चोरी के मामले में मिश्रोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक स्टार्टर, ऑटो स्विच और केबल बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ अगस्त में मामला दर्ज कराया गया था। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह फरार चल रहे थे, थानाधिकारी नरेन्द्र सुन्दरीवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी हंसराज (21) पुत्र ईश्वरलाल मेघवाल निवासी पांगा थाना मानपुरा जिला मंदसौर एमपी, सुल्तान (30) पुत्र कालुराम मेघवाल निवासी हतुनिया थाना भवानीमंडी को नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध मिलने पर कार डिटेन कर दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया एक स्टार्टर, ऑटो स्विच और केबल बरामद की है।
यह था मामला
14 नवंबर को फरियादी घनश्याम (40) पुत्र निहालचन्द पाटीदार निवासी सिरपोई थाना मिश्रोली ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हरिपुरा नलखेडी के माल में नदी के किनारे अपने खेतों को पानी पिलाने के लिए पानी की मोटर लगा रखी थी। इसके लिए स्टार्टर, ऑटो स्विच और केबल लगा रखी थी। 13 नवंबर को रात्रि के समय स्टार्टर, ऑटो स्विच व केबल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गए।