अजमेर। जिले के समारोह स्थल से नगदी और जेवरात से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला संगीत के दौरान नाबालिग बैग चोरी कर फरार हो गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार आर्य नगर श्रीनगर रोड निवासी कामेंद्र कौशिक ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी की आज शादी है। जयपुर रोड स्थित निजी समारोह स्थल में शुक्रवार को महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। पीड़ित ने बताया कि लेडिस संगीत कार्यक्रम के दौरान उनका बैग चोरी हो गया। बैग में करीब 3 लाख रुपए नगदी, सोने के झुमके और एक मोबाइल था। पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चा सीसीटीवी में चोरी करता दिखाई दिया
सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा समारोह स्थल में लगे सीसीटीवी चेक किए गए। सीसीटीवी में एक नाबालिग बैग चोरी कर फरार होता दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।