Explore

Search

December 26, 2024 9:58 pm


लेटेस्ट न्यूज़

एमएनआईटी के निदेशक पहुंचे स्पेन, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का बने हिस्सा : 10 से अधिक देशों से एक्सपर्ट ने लिया हिस्सा, सॉफ्ट मैटेरियल्स जैसे विषयों पर हुई चर्चा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। सॉफ्ट मैटेरियल्स पर छठे अंतष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन समारोह सोमवार को यूनिवर्सिटैट रोविरा आई वर्जिली, टैरागोना, स्पेन में आयोजित किया गया। एसएमआरएस के अध्यक्ष और एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी, प्रो. जोसेप पल्लारेस, यूनिवर्सिटेट रोविरा आई वर्जिली के रेक्टर (सम्मेलन के संरक्षक) कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान डॉ. कमलेन्द्र अवस्थी, एमएनआईटी जयपुर (आईसीएसएम के अध्यक्ष) और प्रो. एडुआर्ड लोबेट, यूनिवर्सिटी रोविरा आई वर्जिली (आईसीएसएम के अध्यक्ष) भी मौजूद रहे। सम्मेलन में 17 मुख्य व्याख्यान एवं स्पेन, जर्मनी, भारत, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम, अमेरिका, नीदरलैंड, पोलैंड, फ्रांस, मैक्सिको आदि सहित 10 से अधिक देशों से 49 आमंत्रित वार्ता आयोजित की जा रही है। सम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत आईपीएफ, ड्रेसडेन, जर्मनी से प्रोफेसर एंड्रियास फेरी की मुख्य भाषण के साथ हुई, जहां उन्होंने इलास्टोमर्स और सेंसिंग और पर्यावरणीय क्षेत्रों में उनके अनुप्रयोग के बारे में चर्चा की। ग्रोनिंगन विश्वविद्यालय से प्रो. काटजा लूस ने धात्विक जाइरॉइड संरचनाओं और उनके अनुप्रयोगों पर व्याख्यान दिया। सम्मेलन के सत्र ‘सॉफ्ट पदार्थ के प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक क्षेत्रों’ पर केंद्रित हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर