कोटा। जिले की साइबर थाना पुलिस ने हाईटेक साइबर ठगी के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है।आरोपी राजकुमार यादव (24) देवास्यो की ढाणी,जैन छात्रावास के पीछे सांगानेर जयपुर का रहने वाला है।डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले 8 महीने से फरार चल रहा था। काफी समय से ठिकाने बदलकर छिप रहा था। पहले 3 बार पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल रहा। इस बार भी पुलिस को देखकर आरोपी मकान की छतों पर भाग गया। जिसे टीम ने पीछा करके पकड़ा। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से ठगी की राशि व घटना में शामिल अन्य साइबर ठगों के बारें में पूछताछ की जा रही है।
ठगी के लिए खाते खुलवाकर हायर किए
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगी करने के लिए लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाते थे। फिर खातेदार को पैसा देकर उन अकाउंट को हायर कर लेते थे।हायर किए अकाउंट में ठगी का पैसा ऑन लाइन ट्रांसफर करवाते थे। आरोपी राजकुमार ने अपने साथी तेजराज यादव व नफीस मोहम्मद से मिलकर लाखों रूपए की ठगी की है। तेजराज व नफीस को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी।
ये था मामला
14 मार्च को महावीर नगर द्वितीय निवासी रामप्रकाश गोयल ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि 20 दिसंबर 2023 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप लिंक आया। ग्रुप एडमिन राजीव मेहता ने स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देकर एक एप डाउनलोड करवाया। फिर प्रॉफिट का लालच देकर मेरे से 47 लाख 15 हजार 507 रूपए ऑन लाइन ट्रांजेक्शन करवाए। शिकायत पर पुलिस ने टीम का गठन किया। ठगी के प्रयोग में लिए गए अकांउट, मोबाइल नम्बरों की जानकारी जुटाई। तकनीकी जांच से आरोपियों तक पहुंची।