झालावाड़। शूटिंग रेंज का होना झालावाड़ के बच्चों के लिए सौभाग्य की बात है यह बात जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने संकल्प सैनिक स्कूल में आयोजित जिले की पहली 10 मीटर एयर रायफल व एयर पिस्टल शूटिंग रेंज के उद्घाटन समारोह में कही। कलेक्टर ने विधिवत फीता काटकर एवं रायफल से शूटिंग कर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के पास एक संकल्प हो तो वह किसी भी सफलता को अवश्य अर्जित कर सकता है। उन्होंने आने वाले सालों में कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में पदक जीते और वह अपने साक्षात्कार के दौरान यह कहे कि मैनें अपने शूटिंग सीखने की शुरुआत झालावाड़ से की थी, तो यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात होगी। स्टूडेंट्स को जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिए, चाहे वह टीम के साथ खेले जाने वाला खेल हो या अकेले खेले जाने वाला कोई खेल हो। बच्चे संकल्प ले कि जीवन की परीक्षाओं में योद्धा बनेंगे और अर्जुन और एकलव्य से प्रेरणा लेते हुए हर परीक्षा को पास करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ शम्भू दयाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि झालावाड़ के विद्यार्थी यहां मिल रही सुविधाओं का सदुपयोग कर आने वाले समय में झालावाड़ का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान डीईओ हेमराज पारेता तथा जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा ने कहा कि आज का दिन झालावाड़ में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। इस तरह के खेलों को सीखने के लिए अब स्टूडेंट्स को ज़िले से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शूटिंग खिलाड़ी अंशिका सुमन ने भी निशाना साधा, इस अवसर पर शूटिंग रेंज के कोच अरविंद भारती ने बताया कि यह शूटिंग रेंज जिले के सभी शूटिंग प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।
समारोह में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में झालावाड़ डिप्टी हर्षराज सिंह खरेड़ा, जिले के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह झाला, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष खुर्शीद खान, सी.ए. कौशल अग्रवाल, सतगुरू सेवा संस्थान के मनोज शर्मा, प्रोगेसिव किसान संगठन के अध्यक्ष अतुल झाला, डॉ. अतुल विजय, के टी. जॉनसन, जाकिर खान जाकिर, सौरभ पालीवाल, हेमंत शर्मा, संजय शर्मा, युसुफ भाई सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ. कल्पना चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।