Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:09 am


लेटेस्ट न्यूज़

बस की टक्कर से बाइक सवार 4 छात्रों की मौत : चारों एक ही क्लास में पढ़ते थे; कार को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उत्तर प्रदेश (बयाना)। उत्तर प्रदेश के मथुरा में कॉलेज जाते समय बयाना के 4 बाइक सवार छात्रों को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर घायल की आगरा के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा आज सुबह एक कार को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। सभी छात्र एक ही कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी के पास मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। मगोर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया- भरतपुर जिले के बयाना तहसील के गांव नगला मढ़पुरिया निवासी रितेश (22), गांव शेरगढ़ निवासी मुकुल (21), भरतपुर निवासी चेतन (21) और बयाना के पठानपाड़ा निवासी रामकेश (23) एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे एक ईको कार को बाइक से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने मथुरा की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर मथुरा के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया, वहीं रामकेश का आगरा के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने शाम को शव परिजनों को सौंप दिए।

बीएससी एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर के थे स्टूडेंट

पुलिस के अनुसार- चारों छात्र मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। जो आज सुबह घर से कॉलेज आ रहे थे। हादसे में मृतक रितेश, मुकुल व रामकेश बयाना से भरतपुर बस से आए थे। जिसके बाद वह चेतन के साथ बाइक से मथुरा जा रहे थे। रामकेश के परिवार में माता-पिता समेत चार विवाहित बहनें है। जबकि मृतक रितेश के परिवार में दो भाई, जिनमें छोटा रामवीर कक्षा 11वीं में पढ़ता है। पिता सुरेश चंद स्टोन ट्रेडिंग का काम करते है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर