पाली। जिले में एक 50 साल की मां पर उसके विमंदित बेटे ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और एक कान भी कट गया। गंभीर हालत में उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव निवासी भुंडाराम ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसकी 50 वर्षीय पत्नी उगिया देवी और विमंदित बेटा घर पर ही थे। वे किसी काम से बाहर गए हुए थे। कुछ समय बाद घर लौटे तो पत्नी के सिर से खून बह रहा था। लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गए। बगड़ी नगर के हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोयमोन जोनसन ने बताया कि वृद्धा को जब इलाज के लिए लाया गया तो उसके परिजनों ने बताया कि वह नीचे गिरकर घायल हुई। लेकिन घाव देखकर लग रहा था कि उसके साथ मारपीट हुई है। इस पर पुलिस कॉल किया गया। पुलिस ने सख्ती से पूछा तो घायल वृद्धा के परिजनों ने बताया कि वृद्धा के एक विमंदित बेटा है। जिसने उस अचानक धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी।
बाइक पर लाए हॉस्पिटल पैर में भी आई चोट
घटना के बाद वृद्धा को निकट ही रहने वाला उसका रिश्तेदार एक अन्य व्यक्ति की मदद से बाइक पर बिठाकर गांव से बगड़ी नगर हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गया। रास्ते में उसका पैर गर्म साइलेंसर से टच हो गया। जिससे पैर में भी जल गया।