राजसमंद। राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर राजसमंद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संदर्भ में कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों शुरू कर दी गई। कलेक्टर असावा के निर्देशन में सभी विभागों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन आयोजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें महिला सशक्तिकरण, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस संदर्भ में उदयपुर संभागीय आयुक्त ने उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर के साथ वीसी में कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा कर समीक्षा की। इस दौरान कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी कक्ष में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को युवा सम्मेलन, विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन और प्रेस वार्ता का आयोजन, 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन, 15 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी, लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम : प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, योजनाओं की जानकारी देने के होंगे प्रयास


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान