हनुमानगढ़। शादी-विवाह के सीजन में होटल-रेस्टोरेंट में बिना स्वीकृति के मदिरा परोसे जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग की टीमों की ओर से रोजाना शहर के मैरिज पैलेस, होटल-रेस्टोरेंट आदि में जांच की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीमों ने शुक्रवार रात्रि को तीन-चार होटल, बार, मैरिज पैलेस आदि में जांच की। हालांकि वहां पर बिना अनुमित के ग्राहकों को शराब परोसने आदि का मामला सामने नहीं आया। आबकारी थाना हनुमानगढ़ के प्रहराधिकारी विनोद कुमार के अनुसार वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर विभाग की टीमों की ओर से पंजीकृत मैरिज पैलेस आदि में जांच की जा रही है कि वहां बिना परमिट ग्राहकों को शराब तो नहीं परोसी जा रही। इसके अलावा ढाबों, होटलों में भी आकस्मिक जांच की जा रही है। होटल मालिकों को पाबंद किया जा रहा है कि परमिट प्राप्त करने के बाद ही ग्राहकों को शराब परोसी जाए।

लेटेस्ट न्यूज़
कार में गांजा से भरे मिले कट्टे, दो युवकों को पकड़ा
May 8, 2025
4:12 pm
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm
आबकारी विभाग की टीमों ने की मैरिज पैलेस-होटलों की जांच : बिना स्वीकृति के मदिरा परोसे वालों के खिलाफ अलर्ट मोड में विभाग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान