धौलपुर। जिले में सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह से एक वीडियो शेयर हो रहा है। जिसमें एक युवती से युवक अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में युवती आसपास के लोगों से पुलिस को फोन लगाकर उसकी मदद करने की गुहार लगा रही है। मामले की जांच करने पर मामला भाई-बहन की लड़ाई का सामने आया है। मामला यूं है कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो में एक युवक और युवती के बीच कहासुनी हो रही है। जिसके बाद युवक-युवती को जबरन अपने साथ ले जाता हुआ नजर आ रहा है। युवती द्वारा पुलिस को शिकायत किए जाने की बात पर वीडियो में युवक उसे धमकी देता हुआ भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो सदर थाना क्षेत्र के धीमरी गांव का बताया गया है, जिसके सामने आने के बाद सदर थाना क्षेत्र की पचगांव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई। पचगांव चौकी पुलिस ने गांव में पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि वीडियो में देख रहे युवक और युवती सगे भाई बहन हैं, जो घर की किसी बात पर नाराज होकर एक दूसरे से लड़ झगड़ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों भाई बहन से पूछताछ शुरू की है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

युवती से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर : पुलिस जानकारी जुटाकर पहुंची तो भाई-बहन के झगड़े का मामला आया सामने


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान