कोटा। पावर प्लांटो का संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरोध में थर्मल कर्मचारी का आंदोलन एक महीने से जारी है। आज थर्मल के इंजीनियर्स व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि उत्पादन निगम के निजीकरण (जेवी) किए जाने को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एमओयू हो चुके हैं। कर्मचारियों द्वारा सरकार की इस नीति का विरोध किया जा रहा है। आज राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया। संघर्ष समिति सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि जॉइंट वेंचर (जेवी) करके उत्पादन पावर प्लांटों को बेचने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे। आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
‘पावर प्लांटों का जॉइंट वेंचर बंद करो’ : थर्मल के इंजीनियरों ने जे.वी.का पुतला जलाया, बोले,षड्यंत्र कामयाब नही होने देंगे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान