अलवर। शहर के सदर थाना क्षेत्र के राधेश्याम पब्लिक स्कूल कटोरी वाला तिबारा में दूसरी कक्षा के छात्र को टीचर ने डंडे से पीटा। बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान देख अगले दिन शनिवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। कटोरी वाला तिबारा निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसका बेटा आर्यन राधेश्याम पब्लिक स्कूल कटोरी वाला तिबारा में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसे चंद्रप्रकाश नाम के टीचर ने बच्चे को इसी बात पर पीटा कि वह किताब अच्छे से नहीं पढ़ पाया। डंडे से अधिक पीटने उसके निशान हो गए। जब बच्चा रात को नींद नहीं ले पाया तब उससे पूछा। इसके बाद उसने टीचर के पीटने की पूरी बात बताई। उसके बाद शरीर पर पिटाई के निशान मिले। यह देखने के बाद शनिवार को स्कूल टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। वहीं टीचर चंद्रप्रकाश का कहना है कि परिजनो ने गलत रिपोर्ट दी है। बच्चे की स्कूल में पिटाई नहीं की गई। यह द्वेषतापूर्ण रिपोर्ट दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
दूसरी कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप : बच्चा सो नहीं पाया तो परिजनों ने निशान देखे, अगले दिन थाने में रिपोर्ट दी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान