सीकर। जिले में महिला के साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा नाबालिग से मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि आरोपी युवक उसकी पत्नी को हाथ पकड़ कर अपने साथ गली में लेकर गया। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं इसी केस में दूसरे पक्ष के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन लड़कों और एक लड़की ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट की। और फिर नाबालिग के गले से चांदी का लॉकेट तोड़कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
युवक ने महिला के साथ गली में अश्लील हरकत की : विरोध किया तो धमकी देकर भागा,नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर लॉकेट तोड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान