झालावाड़। राजस्थान सरकार ने विद्युत निगम के सभी संस्थान उत्पादन, प्रसारण एंव वितरण को निजी हाथों में देने के लिए जो निविदा जारी कि है उसका प्रदेशभर के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। झालावाड़ संयुक्त संघर्ष के आह्वान पर शनिवार को खंडिया पावर हाऊस में सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर बैठक आयोजित कि उसमें सर्वसहमति से यह निर्णय लिया कि राजस्थान संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसमें झालावाड़ जिले का अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति झालावाड़ के महामंत्री असलम मिर्जा ने बताया कि निजीकरण के विरोध में पूरे राजस्थान में एक साथ एक दिन कार्य का बहिष्कार कर सभी उपखण्डों पर सहायक अभियन्ता के माध्यम से ऊर्जा सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन देंगे। संयुक्त संघर्ष समिति के सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने मिलकर निर्णय लिया कि अगर सरकार ने निजीकरण को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो पूरे राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा। विद्युत निगम को निजीकरण में देने से आमजनता पर भी भारी बोझ पड़ेगा, इंटक से असलम मिर्जा, आकलेश सेन, आर.वी.के.एस. से शौकत पाठन, गिरीश तिवारी व विक्रम सिंह शक्तावत, आर.वी.टी. के.ए से उपेन्द्र पाल, दिलीप पाटीदार, राजस्थान विद्युत मंत्रालय कर्मचारी संघ से विक्रम मीना मांगी लाल भील, पावर इंजीनियर्स से शुभांकर आन्नद काली सिंघ थर्मल पावर पालन्ट यूनियन से भजनलाल , लालचंद लौहार, विजय मीना हिमांशु जोशी, शिवराम बैरवा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm
निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन : मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

