जयपुर। जिले के जेएलएन मार्ग पर शनिवार दोपहर एक साथ पांच कारें आपस में भिड़ गईं। अचानक ब्रेक लगाने के चलते एक-दूसरे के पीछे चल रही कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में कार सवारों के मामूली चोट आई है। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को रोड किनारे करवाकर रुके ट्रैफिक को चालू करवाया। SI वर्षा ने बताया- हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे जेएलएन मार्ग पर सरस पार्लर के सामने हुआ। ट्रैफिक गांधी सर्किल से मालवीय नगर की तरफ जा रहा था। सरस पार्लर के सामने जाते ही किसी वाहन को बचाने के चलते कार सवार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार के रुकते ही पीछे आ रही दूसरी कार ने उससे भीड़ गई। टक्कर लगते ही पीछे से आ रही तीन ओर कारें एक-दूसरे से आपस में जा भिड़ीं। ब्रेक लगाने से एक के बाद एक कर पांच कारें आपस में टकरा गई। टक्कर लगने से कार के बोनट व डिग्गी क्षतिगस्त हो गई, एक कार के एयरबैग तक खुल गया। कारों के आपस में टकराने के चलते सवार लोगों के मामूली चोटें आई। एक्सीडेंट की सूचना पर एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को रोड किनारे करवाया। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद बाधित यातायात को चालू करवाया।