श्रीगंगानगर। घुमंतू समाज जिला युवा सम्मेलन रविवार सुबह दस बजे हनुमानगढ़ रोड के गांव बिरथलियांवाली स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में होगा । घुमंतू जाति उत्थान न्यास की ओर से होने वाले आयोजन में जोधपुर प्रांत के प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक मुरलीधर संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में शहर के चिन्हित घुमंतू परिवारों काे भी शामिल किया जाएगा। उनकी घुमंतू जीवन शैली के कारण उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में जाना जाएगा। उन्हें सरकार की वे योजनाएं बताई जाएंगी। जिनसे वे वंचित रह जाते हैं।
उत्थान के प्रयास की देंगे जानकारी
घुमंतू जाति उत्थान न्यास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहयोगी संगठन है और संगठन का उद्देश्य घुमंतू परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी देना है। संगठन सदस्यों ने बताया कि वर्तमान समय में कई घुमंतू परिवार उपेक्षित हैं। सरकार ने उनके लिए योजनाएं बना रखी हैं लेकिन जानकारी के अभाव में वे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान वक्ता इन परिवारों के सदस्यों को बताएंगे कि सरकार ने उनके उत्थान के लिए क्या व्यवस्थाएं की हैं और उन्हें किस तरीके से इन योजनाओं का लाभ मिल सकता है।