जोधपुर। जिले के बीजेएस कॉलोनी में रिटायर्ड एडिशनल एसपी चंदन सिंह के घर में जहरखुरानी व लूट को अंजाम देने वाले नेपाली नौकर पिछले एक माह से लूट के फिराक में थे। महिला नौकर काजल पहले यहां आकर दो से तीन माह तक घर में काम कर विश्वास जीता और रैकी कर वापस नेपाल चली गई। तीन चार माह बाद वापस लौटी और घर में फिर से काम करने लगी इस दौरान वह मौके की तलाश में थी जैसे ही मौका मिला की घर में बहू अकेले है तो अपने साथियों को कॉल कर बुलाया और लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने आज आठों नौकर को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां सोमवार तक रिमांड मिली है। मामले में जांच कर रहे एएसआई लादूसिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को चंदन सिंह बाड़मेर स्थित अपने गांव में अपनी पत्नी व बेटे लॉकेश के साथ शादी में गए तब नौकर ने इसे सही मौका मानते हुए लूट प्लान की करीब 8 तोला सोने के जेवर लेकर फरार हो गए थे। बाकी लॉकर के ताले उनसे नहीं खुले ऐसे में जो बाहर रखा था वह सोना ले भागे।
सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चाय में दिया नशीला पदार्थ
नौकरानी काजल घर के बेसमेंट में रहती थी साथ राजन सुबह आठ बजे काम के लिए आता और रात आठ बजे निकल जाता था। चंदन सिंह की पुत्रवधु त्वरिता शुक्रवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर पावटा स्थित स्कूल में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर वापस आई तब काजल ने ग्रीन टी पिलाई। त्वरिता हमेशा खुद चाय बनाकर पीती थी वारदात के दिन त्वरिता के स्कूल से आते ही काजल ने चाय बनाने का कहा तो उसने मना किया चार-पांच बार मना करने के बाद भी जब काजल ने जिद्द की तो उसने हां कह दी। चाय में मिलाकर जब नशीला पदार्थ दिया तब त्वरिता बेहोश हो गई। 12.30 तक उसे हल्का हल्का होश आने लगा तब उसने अपने पति को फोन कर जानकारी दी।
रात में चार साथी को हिसार से बुलाया
काजल ने गुरुवार शाम को घर के मालिक के गांव जाने के बाद चार साथी को हिसार से बुलाया। चारों साथी शुक्रवार सुबह जोधपुर पहुंचें। और त्वरिता के बेहोश होते ही घर में घुस गए। घर में रखी तिजोरी उनसे नहीं खुली काफी मशक्कत की मोबाइल में भी तिजोरी खोलने के तरीके देखे लेकिन नहीं खुलने पर जो आसानी से हाथ लगा 2 लाख का गले का हार व सात तोले सोने की चुड़ियाँ लेकर भागे। घर में किसी के आने के अंदेशे में आनन-फानन में जो मिला वह लेकर भाग गए।
नौकर काजल को पता था कि चंदन सिंह होटल व्यवसाय से जुड़े है और होटल घर से नजदीक है और होटल का कोई न कोई स्टाफ घर आता जाता रहता है। उन्हें लगा कि घर में कोई भी आ सकता है। ऐसे में दो घंटे में घर की तलाशी लेकर कीमती गहने चुरा कर ले भागे।
दो वर्ष पहले ऐसी ही वारदात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई थी
नवंबर 2022 में एयरपोर्ट स्थित हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चौपड़ा के घर भी नेपाली नौकरों ने करोड़ों की लूट कर नेपाल भाग गए थे। इसी तरह सात नेपाली नौकरों ने वारदात को अंजाम दिया था। महिला नेपाली नौकर घर में काम करती थी बाकी लोगों को वारदात के दिन बाहर से बुलाया था। परिवार को फ्राइड राइस में ड्रग मिला कर दिया जिससे बेहोश हो गए थे और चोरों की गेंग ने लूट को अंजाम दिया। पुलिस सभी आरोपियों को नेपाल से पकड़ कर लाई थी।
नेपाल में आस-पास जिले के है सभी
पुलिस ने आठों नेपालियों को वारदात के दो घंटे में ही दस्तयाब कर लिया था। सभी नेपाल में आस-पास जिले से है। नेपाल के माछम स्थित खुईलेख निवासी राज पुत्र प्रेम खेड़का, कैलाली निवासी गोदारी निवासी राजकुमार पुत्र ढमोर सिंह, नेपाल के डोटी स्थित बरखापुरा निवासी दीपेंद्र, बाजूरा स्थित जुगह कोल्टी निवासी सुभाष, आछम स्थित खुईलेक निवासी राजन, कैलाली के आतरिया निवासी सुरेश सिंह, इंद्र सिंह उर्फ गणेश, कुलमी स्थित इस्मा निवासी काजल उर्फ प्रतिमा को पुलिस ने पकड़ा है।