बारां। जिले की छबड़ा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान के अलावा एमपी के कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छबड़ा सीआई राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों और वांछित आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 25 नवंबर को कस्बा छबड़ा में आदतन अपराधी अलीगंज बाजार छबड़ा निवासी अब्बू रियासत अली उर्फ टूट्टया पुत्र नन्ने खां को गिरफ्तार किया है। छबड़ा सीआई खटाना ने बताया कि आरोपी रियासत अली आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ बारां जिले सहित राजस्थान और एमपी के विभिन्न थानों में करीब 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।अपराधी रियासत अली ने एटीएम काटने जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि यह अपराधी छबड़ा थाना क्षेत्र में विभिन्न समुदायों में शांतिभंग करने की योजना बना रहा है। इसकी गिरफ्तारी के बारे में संबंधित थानों जिसमें इस अभियुक्त की गिरफ्तारी वांछित है। उनको अलग से अवगत करवाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सीआई राजेश कुमार खटाना, महिला गाइड कॉन्स्टेबल लक्की गालव, कॉन्स्टेबल रणवीर, हीरसिंह, शंकर लाल, नन्द किशोर शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
अंतरराज्यीय आदतन अपराधी गिरफ्तार : पुलिस ने छबड़ा से दबोचा, राजस्थान और एमपी के कई थानों में दर्ज हैं 24 मामले
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान