झुंझुनूं। सूरजगढ थाना क्षेत्र के परसा का बास तन भुडनुपरा में 24 नवंबर की रात को ग्रामीण और पुलिस में हुए विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने सूरजगढ़ पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। निर्दोष 08 लोगों को छोड़ने, महिलाओं और ल़डकियों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार देर रात परसा का बास तन भुडनपुरा में ग्रामीण और पुलिसकर्मी भिड़ गए थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी नशे में थे। उन्हांने तेज स्पीड में गाड़ी को रिवर्स दौड़ाकर ग्रामीणों को टक्कर मार दी थी। महिलाओं से भी अभद्रता की थी।
वहीं पुलिस का कहना था कि वह शराब का अवैध कारोबार करने वाले को पकड़ने गई थी। ग्रामीणों ने जानलेवा कर दिया था।
सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 24 के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व गाड़ी में तोड़फोड करने मामला दर्ज किया था। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।
धरना-प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी चूरू के जिला अध्यक्ष देईराम मेघवाल, कैलाश दास महाराज सारी, सोहन चौहान, बजरंग चौहान, राजू चौहान, दलीप चौहान, रोहताश रांगेरा, चुनी लाल चौहान, मोहर सिंह चौहान, कृष्ण चौहान, सिंगराम चौहान, ममता, विनोद, मनीषा, राजबाला, संतरा, पिंकी, चंद्रकला, सुमित्रा, पूजा, माया, मंजू आदि मौजूद रहे।