जोधपुर। फलोदी जिले की बाप थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 266 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी को लेकर मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस अब उससे स्मैक की खरीद को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से मादक पदार्थ तस्करी के काम में जुट गया था। मामले को लेकर जानकारी देते हुए फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि बाप थाना टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 266 ग्राम स्मैक बरामद की है। इससे पहले 21 नवंबर को भी पुलिस ने 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। इस मामले में आरोपी शकूर खान निवासी अजारी थाना बाप को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी से पुलिस अब अवैध मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क और खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। जिसमें कई खुलासे होने की भी उम्मीद है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी किन-किन जगहों पर मादक पदार्थ सप्लाई करता था और कहां से इन्हें खरीद कर लाता था।

लेटेस्ट न्यूज़
बुजुर्ग को 8 लोगों ने डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, कान फटा; सोने का घुंघरू लूटा
June 18, 2025
4:34 pm
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान की कोशिश
June 18, 2025
4:03 pm
सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
June 18, 2025
3:58 pm
पुलिस और दो गो – तस्करों के बीच मुठभेड़; पुलिस पर की फायरिंग, दोनों को किया गिरफ्तार
June 18, 2025
3:56 pm
जेल से छूटने के बाद फिर से जुटा तस्करी में : पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, स्मैक खरीद फरोख्त को लेकर चल रही पूछताछ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान