करौली। जिला मुख्यालय पर मिस्त्री मार्केट के लिए भूमि आवंटन और निर्माण कराने की मांग को लेकर मिस्त्रियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द मिस्त्री मार्केट के लिए भूमि निर्धारण और निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में शिकायत की है कि मार्केट के अभाव में आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है और आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिस्त्री संघ के सुरेश धोबी, अस्पाक खान आदि ने बताया कि करौली को जिला बने करीब 27 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक ट्रांसपोर्ट नगर और मिस्त्री मार्केट नहीं बना है, जिससे मोटर मैकेनिकों को सड़क पर ही काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जगह के अभाव में मिस्रियों को, राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन सड़क पर काम करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भी कार्रवाई की जाती है। ट्रांसपोर्ट नगर और मिस्त्री मार्केट के अभाव में स्त्रियों को भी ऊंचे दाम पर दुकान लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिसके चलते मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें बताया कि पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि का आवंटन किया गया था, लेकिन अभी तक वहां भी किसी प्रकार का काम शुरू नहीं हुआ है। साथ ही दूरी अधिक होने के कारण भी विकास नहीं हो सका। मिस्रियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ट्रांसपोर्ट नगर और मिस्त्री मार्केट के विकास की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
ट्रांसपोर्ट नगर और मिस्त्री मार्केट बनाने की मांग : मिस्त्रियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भूमि आवंटित कर विकास कराएं
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान