अजमेर। जिले के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश और घर में घुसकर ब्लेड से हमला करने और परेशान करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया था।
ब्लेड से हमला किया था
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़ित महिला ने 5 नवम्बर को मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी बेटी कॉलेज में पढ़ती है। कॉलेज जाते वक्त एक युवक उसका पीछा करता है और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा। लेकिन बेटी आरोपी के चंगुल से बचकर घर पहुंच गई। एक दिन आरोपी घर में घुस गया और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए ब्लेड से हमला कर दिया। बेटी तुरंत भाग कर घर के नीचे पहुंची और परिवार को उठाने आई तो घर के बाकी सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उठ गए और आरोपी को पकड़ लिया। अंधेरा का फायदा उठाकर बाद में आरोपी भाग गया।
कॉलोनी में घूमता रहा
दूसरे दिन आरोपी वापस सुबह घर के बाहर आकर खड़ा हो गया जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन वह कुछ घंटे बाद वापस कॉलोनी में दिखाई देने लगा। इसके बाद परिवार ने अजमेर एसपी को मामले की शिकायत दी थी। एसपी के निर्देश पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी प्रियांशु पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति वाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी कैलाशपुरी थाना किश्चयनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया।