जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा राइजिंग राजस्थान के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में 6 स्कीम लॉन्च की जा रही है। इसके तहत आवासीय, व्यवसायिक, फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, एग्रो वेयर हाउस, जैसी योजनाएं शामिल होंगी। इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव निशांत जैन ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द सभी योजनाओं के काम को पूरा करने के आदेश दिए। जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव निशांत जैन ने बताया- जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन में मुख्य सड़कों पर अलग – अलग योजनाएं जैसे एग्रो वेयर हाउस, वेयर हाउस, फार्म हाउस, व्यावसायिक, आवासीय और अन्य योजनाएं लांच करने की प्लानिंग की जा रही है। इनमें जोन – 11 में रामपुरा, चतरपुरा (लाल्या का बास) में योजना सृजन हेतु पीटी सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं, प्लानिंग के लिए आयोजना शाखा की कार्रवाई की जा रही है। जोन – 14 में काठवाल, मुकारपुरा में सीमांकन के लिए अधिशाषी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) द्वारा कर्रवाई जारी है। इसी तरह जोन – 10 गोविंदपुरा रोपाडा, जोन – 12 में नई का बास में योजना और जयरामपुरा फार्म हाउस योजना के साथ ही जोन – 11 में चिरोता वेयर हाउस योजना जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही जैन ने सभी जोन उपायुक्तों को अपने – अपने जोन में नई योजनाओं के लिए भूमि ढूंढने के भी निर्देश दिए।
लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए
जैन ने बैठक में अधिकारियों को जयपुर विकास प्राधिकरण के अलग – अलग न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट 31 दिसम्बर तक प्रस्तुत करने के साथ ही भूमि के बदले भूमि के लंबित 91 प्रकरणों की पेंडेंसी एल.आर. एक्ट के अंतर्गत समाप्त शून्य करने के निर्देष दिए। बैठक में रेवेन्यू कलेक्शन के लिए सभी जोन के बड़े भूखण्डों की बकाया लीज, व्यावसायिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों की लिस्ट तैयार कर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।