Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 3:33 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर के पॉश इलाके में फायरिंग : भागते हुए स्कूटी सवारों से टकराए आरोपी, युवकों के सिर पर रिवॉल्वर तानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के पॉश इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग से दहशत फैल गई है। कार से आए आरोपी भागते हुए दो स्कूटी सवारों से भी टकरा गए। युवकों ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की और सिर पर रिवॉल्वर तान दी। डरे युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना जवाहर नगर इलाके के सिंधी कॉलोनी में गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे की है। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कराई। हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक भी आरोपियों का पता नहीं लग सका है। एडि. डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया कि तीन-चार बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग की है। फायरिंग के दौरान राहुल घर पर नहीं था, उसकी मां थी। उन्होंने फायरिंग के बाद चिल्लाते हुए राहुल को मारने की धमकी भी दी।

कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए फायरिंग

एसीपी (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में कार सवार बदमाशों के हवाई फायर कर भागने का पता चला। हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा की मां अरुणा देवी ने जवाहर नगर थाने में घर के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश कुलदीप गहलोत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायर किया। राहुल नंदा और कुलदीप गहलोत में साल-2023 से झगड़ा चल रहा है। कुलदीप गहलोत के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों की एक-दूसरे से झगड़े के चलते दुश्मनी है। बदमाश कुलदीप गहलोत के खिलाफ कोर्ट में चल रहे केस में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा गवाह है। आशंका है कि गवाही रोकने के लिए ही फायरिंग की गई है।

बदमाश चिल्ला रहे थे- तेरे को खत्म कर देंगे

हिस्ट्रीशीटर की मां ने बताया कि बदमाश चिल्ला रहा था- राहुल नंदा दे और बयान दे। तेरे को हम खत्म करेंगे। अब पता लग जाएगा, कौन क्या कर गया। बाहर निकलकर देखने पर उन लोगों ने ऊपर की ओर फायरिंग कर दी। दो बार फायर की आवाज आई। उन्होंने बताया कि मुजबिल और हनी टाइगर ने फायरिंग की है। वहीं, कुलदीप गाड़ी में बैठा था। आरोवपी सफेद रंग की बिना नंबर की कार लेकर आए थे। घटना के दौरान फायरिंग करने वालों की कार घर के बाहर स्कूटी सवार से टच हो गई। स्कूटी सवार लड़कों ने विरोध किया तो कार से उतरकर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। सिर पर रिवॉल्वर भी तान दी। एरिया में शोर-शराबा होने पर आरोपी भाग गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर