जैसलमेर। जिले के देवीकोट इलाके के रासला क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। रासला क्षेत्र के बेरिसाल सिंह की ढ़ाणी, खुदाबक्श की ढ़ाणी व पिराने खान की ढ़ाणी में तीनों जगह स्थित जीएलआर में पिछले 2 साल से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल के अभाव में ग्रामीणों व मवेशी का हाल बेहाल हो रहा है। ढ़ाणी में निर्मित जीएलआर 2 साल से सूखी पड़ी हैं और पशुखेली में भी पानी नहीं है जिसके कारण मवेशी इधर-उधर भटक रहे हैं। लोग महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगाने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीण रशीद खान ने बताया- जीएलआर में 2 साल से जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है। अनियमित व अपर्याप्त जलापूर्ति व्यवस्था के कारण यहां जीएलआर सूखी पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को 1500 रुपए में पानी के टेकर मंगवाने पड़ रहै है। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी संतोष जनक जवाब भी नहीं दें रहे है। ग्रामीण अपने स्तर पर पशु खेली में पानी डलावने को मजबूर हों रहें हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों कि और से जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर कोई करवाई नहीं कि जा रही है।
ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
रासला इलाके की ढाणीयों के ग्रामीणों ने प्रशासन व जलदाय विभाग को जल्द ही पानी की समस्या का हल निकालने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही व्यवस्था को सुधारा नहीं गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।