Explore

Search

August 4, 2025 10:06 pm


मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग : एसपी से मिले ग्रामीण, गांव के 4 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी क्षेत्र के मल्लडखेड़ा गांव के ग्रामीण डीवाईएफआई तहसील अध्यक्ष वेद मक्कासर के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीण केहर सिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गांव के ही चार युवकों पर उसके पुत्र की हत्या कर उसका शव वाटर वर्क्स की डिग्गी में डालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एएसपी से मुलाकात कर मामले में हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों ने मांग नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। एएसपी को सौंपे ज्ञापन में पीड़ित केहर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड 6 मल्लडखेड़ा तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ ने बताया कि दिनांक 15 नवम्बर 2024 की शाम करीब 7 बजे मेरे पुत्र सुखमन्द्र सिंह को मेरे घर से गुरबाज सिंह उर्फ ककनी पुत्र जम्बर सिंह निवासी मल्लडखेड़ा बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे। पूरी रात मेरा बेटा घर नहीं आया। जिस पर मुझे सुबह करीब 7 बजे पता चला कि मेरे बेटे का शव गांव के वाटरवर्क्स के अन्दर पड़ा है। उसके बाद मेरे बेटे का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया और रिपोर्ट दर्ज की। केहर सिंह ने ज्ञापन में आगे आरोप लगाया कि उसके बेटे की जिस दिन मौत हुई, उस दिन के बाद से गुरबाज सिंह उर्फ ककनी और इसके साथी तरसेम सिंह पुत्र जम्बर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह और प्रवीण उर्फ घोड़ा पुत्र नक्षत्र सिंह गांव से फरार चल रहे हैं। सभी मेरे बेटे के अच्छे मित्र थे और वे करीब 4 साल से मेरे बेटे के साथ ही रहते थे। मुझे पूरा शक है कि गुरबाज सिंह उर्फ ककनी ने तरसेम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीण उर्फ घोड़ा से मिलकर और आपस में गहरी साजिश रचकर मेरे बेटे का मर्डर किया है।

केहर सिंह ने बताया कि मेरे बेटे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर में चोट के निशान भी अंकित किए गए हैं। पीड़ित ने आगे बताया कि मेरे बेटे के पास एक मोबाइल था। जो फोन भी उसी दिन से गायब है जो आज तक नहीं मिला। केहर सिंह ने आरोप लगाया कि चारों नशे का कारोबार भी करते हैं। इस तमाम घटना की जानकारी मैंने पुलिस चौकी बशीर और पुलिस थाना टिब्बी में दी है, लेकिन आज तक इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई प्रभावी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है और ना ही इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आरोपियों से कोई तफतीश की गई है। पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर