Explore

Search

December 27, 2024 9:12 am


लेटेस्ट न्यूज़

विंड मिल से तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार : चोरी के मामले में 8 महीने से था फरार, खुहड़ी थाना पुलिस ने पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। पुलिस थाना खुहड़ी द्वारा पवन ऊर्जा संयंत्र से चोरी के मामले में 8 महीने से फरार आरोपी निजाम खान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। खुहड़ी थाना प्रभारी भारमल ने बताया कि निजाम खान और अन्य लोगों ने 3 मार्च को विंड मिल से तार चुराए थे। इस मामले में सभी 8 महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस ने तकनीकी मदद और मुखबिरों की सहायता से आरोपी निजाम खान को गिरफ्तार किया। एसएचओ भारमल ने बताया कि निजाम खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है।

विंड मिल से चुराए थे तार

खुहड़ी थाना एसएचओ भारमल ने बताया- 4 मार्च 2024 को गजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने थाने में आकर चोरी की शिकायत दी। उसने शिकायत में बताया कि वो सिक्योरिटी इंचार्ज के तौर पर सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज लि. में काम करता है। 3 मार्च 2024 की रात को विंड मिल संख्या जे-221 से बिना नम्बरी एक बोलेरो पिकअप एवं एक गेटवे गाड़ी आई। उसमें सवार दरिये खान पुत्र दिनू खान निवासी छत्रेल समेत 7-8 लोग आए। सबने मिलकर विंड मिल से केबल चोरी की और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर 8 महीने बाद चोरी में शामिल निजाम खान को गिरफ्तार किया। अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर