देवली। देवली के कोटा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलते ट्रेलर में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर आग के गोले में तब्दील हो गया। आग की लपटों ने को देख चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और थाना पुलिस को सूचना दी। घटना बाइपास पर सूर्य महल होटल के पास शुक्रवार रात 12.30 बजे की है। हेड कांस्टेबल शिवराज ने बताया कि कोटा से जयपुर टाइल लेकर जा रहे एक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसके बाद ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों को देख चालक आशु खान पुत्र फकीर खान निवासी अलवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी देवली पुलिस और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को दी। नगर पालिका केंद्र से पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेलर का काफी हिस्सा जल चुका था। वहीं आसपास कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने ट्रेलर को किनारे कर राजमार्ग सुचारु किया। इस दौरान देवली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज, पुलिसकर्मी नरेंद्र समेत ने यातायात व्यवस्था बनाई। वहीं पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह और थाना प्रभारी राजकुमार नायक को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।