जयपुर। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने मदन राठौड़ को शुक्रवार सुबह कॉल किया। फोन उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने मदन राठौड़ को अपशब्द कहना शुरू कर दिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वो व्यक्ति मुझे कह रहा था कि तुमने नरेश मीणा के खिलाफ बोला है। तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या? बताया जा रहा है कि कॉल करने वाला व्यक्ति कांग्रेस सरकार में मंत्री का पीए भी रहा है। मदन राठौड़ ने फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया तो सिम अनूपगढ़ के व्यक्ति के नाम निकली। दोपहर बाद पुलिस ने धमकी देने वाले को डिटेन कर लिया। घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल सहित भाजपा के कई नेताओं ने फोन करके मदन राठौड़ से घटना की जानकारी ली।
कभी बिहार तो कभी अनूपगढ़ का बताया
धमकी देने वाले व्यक्ति को जब फिर से मदन राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया। फिर कहा कि वो अनूपगढ़ से बोल रहा है। जब उससे पूछा गया कि उसने मदन राठौड़ को धमकी क्यों दी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद उसे कई बार फोन किए गए। लेकिन, उसने फोन रिसीव ही नहीं किया।
घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि मैंने ऐसा कोई काम ही नहीं किया, जिससे कोई व्यक्ति मुझे धमकी दे। मैंने तो फोन करने वाले व्यक्ति के अपशब्द कहने के बाद भी उससे पूछा कि भाई तुम्हें तकलीफ क्या है? क्यों इस तरह से बोल रहे हो?
राठौड़ ने कहा- मुझे कह रहा था कि तुमने नरेश मीणा के खिलाफ बोला
जयपुर में शुक्रवार शाम मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वो व्यक्ति मुझे कह रहा था कि तुमने नरेश मीणा के खिलाफ बोला है। अब हम तो जनप्रतिनिधि है, हम लोग मूकदर्शक बनकर तो नहीं बैठ सकते। समाज में जो घटनाएं होंगी, जो व्यक्ति गलत करेगा, उसके खिलाफ रिएक्शन तो दिया ही जाएगा।
मदन राठौड़ ने कहा कि मेरी अनूपगढ़ एसपी से बात हुई थी। उन्होंने मुझे बताया कि उस व्यक्ति को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछा कि उसने गोली मारने की बात क्यों कहीं, तो उसने कहा कि वह भी नेता है और मैं भी नेता हूं।
मुझे यह भी बताया गया है कि वो व्यक्ति किसी समय में कांग्रेस सरकार में मंत्री का पीए भी रहा है। मदन राठौड़ ने कहा कि उस क्षेत्र में नशे का कारोबार ज्यादा है, पंजाब से सटे होने के कारण वहां युवा नशे की लत में पड़ गए हैं। इस दिशा में सरकार और हमें काम करना है।
धमकी देने वाले को किया डिटेन अनूपगढ़ एसपी रमेश मोर्य ने बताया- पुलिस ने धमकी देने वाले हेतराम को डिटेन किया है। उसने अपने बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड सिम से कॉल किया था। इस सिम को हेतराम ही इस्तेमाल कर रहा था। सूचना मिली थी कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाला मोबाइल नंबर किसी आशीष कुमार के नाम पर है, जो अनूपगढ़ का रहने वाला है।
जिस पर पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर अनूपगढ़ के गांव 3ND के चक 1LM से उसे ढिटेन किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने धमकी देना स्वीकार किया है। हालांकि धमकी देने का कारण सामने नहीं आया है। आरोपी समय-समय पर कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और थानों में परिवाद देता रहता है। साथ ही उसकी मानसिक स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही।
एक दिन पहले अजमेर दरगाह मामले में दिया था बयान
मदन राठौड़ ने गुरुवार को दिल्ली से बयान जारी करके कहा था कि अजमेर दरगाह शरीफ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में उस संबंध में किसी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। लेकिन, इतिहास गवाह है मुगलों ने भारत में आकर लूट मचाई। धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया और हमारे धार्मिक स्थलों पर कब्जा तक कर लिया।
ऐसे में इतिहास का अध्ययन सभी को करना चाहिए और उसके अनुसार स्वयं को आगे बढ़कर ऐसा निर्णय करना चाहिए, जिससे समाज में सद्भाव बना रहे और हर वर्ग में भाईचारा कायम रहे। राठौड़ ने कहा था कि हिंदुस्तान में कई ऐसी बेमिसाल इमारतों को मुगलों ने क्षतिग्रस्त किया। उन पर कब्जा किया, लेकिन माननीय न्यायालय ने उन पर छानबीन करने के बाद ऐतिहासिक फैसला दिया। हमें हमारी न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास है। उसका फैसला जो भी होगा, स्वागत किया जाएगा।
सीएम भजनलाल को भी दो बार मिल चुकी धमकी
सीएम भजनलाल शर्मा को भी दो बार धमकी मिल चुकी है। इसी साल जनवरी और जुलाई में सीएम भजनलाल को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। जनवरी में जयपुर सेंट्रल जेल में 5 साल से बंदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर CM भजनलाल को गोली मारने की धमकी दी थी।
वहीं, जुलाई में भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास कॉल आया था। फोन करने वाले ने पुलिसकर्मियों को कहा था- वह सीएम को मार देगा। फोन की लोकेशन दौसा जेल की मिली थी। सर्च के दौरान दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को पुलिस ने डिटेन किया था।