Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 2:22 pm


लेटेस्ट न्यूज़

इंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेलइंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेल

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर मिला 18 करोड़ का गोल्ड : उदयपुर के 19 ठिकानों पर छापेमारी; 4 करोड़ का कैश भी मिला, आज खुलेंगे 8 लॉकर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर-उदयपुर सहित देशभर के 23 ठिकानों पर IT की छापेमारी (रेड) शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप है। सर्च के दौरान टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर में करीब 18 करोड़ का गोल्ड और 4 करोड़ कैश भी मिला है। उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के ऑफिस और इससे जुड़े ठिकानों पर दूसरे दिन (29 नवंबर) भी सर्च किया गया। इस सर्च के दौरान ऑफिस से करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़े डॉक्युमेंट भी मिले हैं। इधर, 8 लॉकर शनिवार को खोले जाने की संभावना है।

28 नवंबर को जयपुर और उदयपुर समेत अलग-अलग ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था। इसके बाद 28 नवंबर को टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी। गुजरात में 2 जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं। इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई है। इसमें विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस राव और डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा टीम को लीड कर रहे हैं। कंपनी के उदयपुर सहित अहमदाबाद, जयपुर और मुबंई आदि जगहों के 23 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है। इसमें 250 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी जुटे हैं।

उदयपुर स्थित घर में मिला 25 किलो गोल्ड

29 नवंबर को भी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के उदयपुर स्थित 19 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च चला। इनमें 3 घर, एक गोदाम और करीब 9 ऑफिस शामिल हैं। इस दौरान टीम हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित घर पहुंचीं। इसी सेक्टर में टीकम सिंह राव के तीन घर हैं। यहां सर्च शुरू किया गया। टीम को यहां से 25 किलो गोल्ड मिला है। इसकी कीमत करीब 18 करोड़ 34 लाख रुपए आंकी गई है। ये गोल्ड दुकान और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के ​कॉमर्शियल ठिकानों पर मिला है। इसके अलावा यहां 3 करोड़ की नकदी भी मिली है।

8 लॉकर मिले, इनमें गोल्ड और कैश होने की संभावना

आयकर अधिकारियों ने बताया कि सर्च के दौरान 8 लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला है। ऐसी संभावना है कि इन लॉकर में बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश हो सकता है। शनिवार को इन सभी लॉकर को भी खंगाला जा सकता है। इससे पहले 28 नवंबर को बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस में भी टीम पहुंची थी। इस ऑफिस से संबंधित काम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव देखते हैं। गोविंद सिंह राव का मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट का है। इसके अलावा उदयपुर स्थित सेक्टर 13 के रामसिंह जी की बाड़ी में 3 घरों पर सर्च किया गया। घर से 2 किमी दूर ट्रांसपोर्ट गोदाम पुलिस लाइन, प्रतापनगर स्थित हेड ऑफिस और डबोक स्थित रिजॉर्ट में भी सर्च अभियान जारी है।

बांसवाड़ा में छोटा भाई कारोबार संभालता है।

ट्रांसपोर्ट कारोबारी का छोटा भाई गोविंद सिंह राव बांसवाड़ा में कारोबार संभालता है। गोविंद सिंह बांसवाड़ा में भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। टीमों ने बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सागवाडिया गांव में कार्रवाई की। उनके आवास और दफ्तर पर भी दस्तावेज खंगाले गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर