Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:40 pm


लेटेस्ट न्यूज़

स्टूडेंट्स ने फिर RR कॉलेज गेट बंद किया : RR कॉलेज में 7 दिन में दूसरी बार विरोध प्रदर्शन, छात्र प्रमोट होना चाह रहे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। शहर के RR कॉलेज में बीएससी सैकंड ईयर के सैकंड सेमेस्टर का रिवाइज घोषित रिजल्ट में आधे छात्रों को फेल करने के विरोध में 7 दिन में दूसरी बार कॉलेज गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने सबको प्रमोट करने की मांग की है। छात्र नेता अभिषेक व राजेश ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले बीएससी फर्स्ट ईयर के सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर स्टूडेंट्स काे प्रमोटे किया था। ताकि यह सेकंड ईयर में बैठ सकें। लेकिन अब डेढ़ महीने बाद दोबारा से रिजल्ट घोषित किया। नई शिक्षा नीति का हवाला देकर आधे से ज्यादा करीब 400 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया। उसके बाद से छात्रों में रोष है। स्टूडेंट्स की मांग है कि परीक्षा दुबारा नहीं हो सकती तो सब छात्रों को प्रमोट किया जाए।

अभिषेक जायसवाल ने बताया कि जब शुरुआती तौर पर फॉर्म भरे गए थे तब नई शिक्षा नीति की कोई जानकारी नहीं दी गई। अब नई नीति का हवाला देकर कहा कि हर सेमेस्टर में 50% से अधिक अंक लाने वाला पास माना जाएगा। करीब डेढ़ महीने पहले जिनको प्रमोट कर दिया। अब वापस उनका रिजल्ट देकर फेल दिखा दिया। अब स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं किया गया तो उनका साल खराब हो जाएगा। प्रिंसिपल डॉ गोपीचंद पालीवाल का कहना है कि कुछ स्टूडेंट्स बेवजह धरना प्रदर्शन करने में लगे हैं। इनसे दो-तीन दिन से समझाइश करने में लगे हैं। नई शिक्षा नीति के अनुसार दुबारा से एग्जाम नहीं हो सकता न प्रमोट किया जा सकता। अब सेमेस्ट को बीच में छोड़ने या कम आने पर फेल माना जाता है। पहले अगले साल फेल होने पर सेमेस्टर का एग्जाम देने का विकल्प मिल जाता था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर