फतेहपुर। फतेहपुर में दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में गिरने वाली ठंड कस्बे में नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में लोगों को महसूस हो रही है, पिछले दो दिनों से लगातार तापमान 5 डिग्री पास बना हुआ है, शनिवार सुबह कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तापमान के लगातार 5 डिग्री के पास बने रहने से कस्बे वासियों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी से अपने आप को बचाने के लिए जहां लोग घरों से निकलने से पहले गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं तो वही घरों से बाहर मौजूद लोग अलाव जलाकर अपने आप को सर्दी से बचाते हुए नजर आ रहे हैं, शनिवार सुबह-सुबह बाहरी क्षेत्र में हल्का कोहरा भी छाया रहा। कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र पारीक ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक तापमान में स्थिरता बरकरार रहेगी।