जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला समन्वयक डॉ. गोविंद शरण शर्मा की उपस्थिति में रक्तदान शिविर और विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के माध्यम से समाज को सेवा प्रदान करना था और विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व पर जागरूक करना शामिल था। साथ ही 1 दिसंबर, 2024 को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब ने युवा जन-समूह के बीच एच.आई.वी वायरस-एड्स विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस-पेंटिंग प्रतियोगिता और रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जताई हैं कि इस प्रयास से न केवल रक्तदान में वृद्धि होगी, बल्कि युवा जन-समूह को एड्स से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता भी मिलेगी। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल और उप-प्राचार्य (अकादमिक) डॉ. रंजना अग्रवाल ने रक्तदान कर छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ. जयन्ती गोयल, डॉ. मृणाली कांकर, डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी, अंकिता गुप्ता, महिमा रामचंदानी और चारूल शर्मा ने रक्तदान किया। शिविर में में 210 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, और महिमा रामचंदानी की सक्रिय भूमिका रही।