पाली/ पाली शहर में हाल ही राजकीय बांगड़ स्कूल में आयोजित हुई जिला रोलर स्पोर्ट्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय द्वितीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी प्रतियोगिता में जिले के कुल 98 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 7 स्कूलों में से दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली प्रथम स्थान पर रही विद्यालय की प्रधानाचारर्या दिव्या कृष्णन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने कुल 38 मेडल प्राप्त किए जिसमें ट्राफी जिती एडजस्टेबल स्केट के अंडर 5 आयु वर्ग में प्रणव ने स्वर्ण,7-9 में भाविक अनेजा ने स्वर्ण, जियान गोलेछा ने रजत,9- 11 में शौर्यवीर ने स्वर्ण, दिग्विजय सिंह जोधा ने रजत,छात्रा वर्ग 9-11 में मिहिका शर्मा ने कांस्य, फैंसी इनलाईन के छात्र वर्ग में 9-11 आयु वर्ग में जीनांश जैन ने स्वर्ण,सचिदानंद ने रजत,आगम पोरवाल ने कांस्य, क्वाड स्केट के छात्र वर्ग में 5-7 आयु वर्ग में दर्शील चौधरी ने स्वर्ण, विवान तिवारी ने रजत, जीवांश चौधरी ने कांस्य,7-9 में हार्दिक चौधरी ने स्वर्ण, प्रणीत भंडारी ने रजत, विहान शर्मा ने कांस्य,9-11 में विधान जैन ने स्वर्ण,कुंज व्यास ने रजत, एकाक्ष लड्ढा ने कांस्य, 11-14 में सक्षम कावेड़िया ने स्वर्ण, यशवर्धन सिंह भाटी ने कांस्य,14-17 में नील सोलंकी ने स्वर्ण, रिशान जैन ने कांस्य,17 प्लस में रिषभ सुभाष एम ने स्वर्ण, क्वाड स्केट के छात्रा वर्ग में 5-7 में नीलांजना चौधरी ने स्वर्ण, प्रियानी चौधरी ने कांस्य,7-9 में नायशा चौधरी ने रजत, सियोना राजपुरोहित ने कांस्य,9-11 में अनाया जोशी ने स्वर्ण, कैंडी चौहान ने कांस्य,11-14 में सांची मेहता ने रजत,जिया जैतावत ने कांस्य, इनलाईन स्केट के छात्र वर्ग में 9-11 में आर्यन निकुम ने स्वर्ण,11-14 में भव्यांशु सीरवी ने स्वर्ण, हार्दिक चौधरी ने रजत, युवराज जैतावत ने कांस्य, इनलाईन स्केट छात्रा वर्ग में 11-14 में गुन कोठारी ने स्वर्ण,अमाया गुप्ता ने रजत,14-17 में हर्षिता अरोड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया एवं मोहम्मद अली अब्बास,संभव धारीवाल, विश्वदेवानंद, निश्चलानंद, नव्या चौधरी, जयदेव माली, ध्रुव वर्मा, विश्वजीत सिंह,हृदय गोलेछा का अच्छा प्रदर्शन रहा।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan