Explore

Search

August 4, 2025 8:15 am


MLA बोलीं-अजमेर उत्तर में 5 दिन में मिल रहा पानी : भदेल ने कहा-आज भी हम सुखी, यहां एक दिन छोड़कर आ रहा नल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक व पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि आज भी हम बहुत सुखी है कि एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आ रहा है। हमारे ही शहर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चले जाएं तो पांच दिन में भी पानी नहीं मिल रहा है। 30 नवम्बर को वार्ड नंबर 19 सिंधु वाड़ी में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भदेल का एक वीडियो सामने आया है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक भदेल बोल रहीं है-

आपके रिश्तेदार व मित्रों से पूछ सकते है कि जो रातीडांग, वैशालीनगर, सुन्दरविलास व हाथीभाटा में रहता है, वहां पांच दिन से भी पानी नहीं आ रहा है। कल ही मुझे किसी ने बताया कि पांच दिन हो गए बहन जी और पानी नहीं आया।

विधायक भदेल ने यह भी कहा कि ऐसा क्यों है, पता नहीं, क्यों कोई कारण है कि इतनी सर्दी में, बीसलपुर पानी से भरा है, लेकिन फिर भी आपकी कोई समस्या है, पानी से सम्बन्धित तो उसका निवारण करना मेरा काम है और उसका निवारण आने वाले कुछ दिनों में होगा।

इससे पहले भदेल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के लिए सबसे अच्छा व सबसे बढ़िया सपना होता है कि उसके क्षेत्र में विकास हो और यह डबल इंजन की सरकार है। नरेन्द्र मोदी केन्द्र में है और प्रदेश में भजन लाल जी है। यह डबल इंजन की सरकार का ही लाभ हम सबको मिला है।

पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार थी। जिस तरह धार्मिक तुष्टीकरण व साम्प्रदायिक तुष्टिकरण किया। बिजली के दाम बढ़ा दिए। पानी की समस्या पैदा कर दी और कोई विकास का काम नहीं किया। लेकिन पिछले एक साल से काम होने लगे है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर