बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिवनारायण चौधरी आरपीएस वृताधिकारी बायतु के सुपरविजन में देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रकरण में वांछित मुलजिम लालाराम जो पुलिस थाना गिड़ा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- दिनांक 20.11.2024 को परिवादी ने एक रिपोर्ट पेश की कि मुलजिम लाला मेरी नाबालिग पुत्री को अपहरण कर ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 137(2), 96, 78 (2) बीएनएस व 11 (iv) / 12 पोक्सो एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीश देकर अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मुलजिम लाला पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रूपोश रहा। दिनांक 01.12.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुलजिम लाला पुत्र सीताराम जाति बैरवा उम्र 26 वर्ष निवासी रानीवास पुलिस थाना नागल राजावतान जिला दौसा को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम लाला को पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।