बालोतरा। जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में दिनेश डांगी निपु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 04 घण्टे में नकबजनी की घटना का पर्दाफाश कर नकबजनी के प्रकरण में शरीक मुलजिम सुरेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 01.12.2024 को प्रार्थी नरसाराम ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.11.2024 को रात्रि के समय मैं, मेरी पत्नी संतोष व मेरे भाई की पुत्री हम सब रात्रि में खाना खाकर मेरे रहवासी मकान के बैठक रूम में सो गये एवं रहवासी मकान के ताले नहीं लगे हुए थे। रात्रि में अज्ञात चोरों ने मेरे रहवासी मकान में प्रवेश कर बक्से में रखे साढ़े पांच तोले की सोने की आढ, तीन तोला सोने के टॉफिस, आधे तोला की रिंग जो मेरी पुत्री ममता के थे एवं दो सोने की रिंग, दो चांदी की रिंग, एक 30 तोला चांदी की बेड़ी, एक 25 तोला चांदी का कंदौरा व एक नाक में पहनने की सोने की फीणी जो मेरी पत्नी के थे चुराकर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- घटना की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीश देकर मुलजिम सुरेश को दस्तयाब किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से प्रकरण हाजा में विस्ततृ पूछताछ- अनुसन्धान जारी है। मुलजिम आले दर्जे का शातिर नकबजन है। जिससे अन्य चोरी व नकबजनी के मामलों का खुलासा होने की सम्भावना है।