Explore

Search

August 5, 2025 6:45 am


कलेक्टर ने मलारना डूंगर में रकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया : ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर कलेक्टर शुभम चौधरी गुरुवार को मलारना डूंगर उपखंड के दौरे पर रही। इस दौरान कलेक्टर ने भारजा नदी व भाडौती ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

मलारना डूंगर अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने मलारना डूंगर सीएचसी का निरीक्षण कर जनरल वार्ड व लेबर रूम में भर्ती जच्चा निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों के परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिसके बाद लैब व स्टोर रूम और डीडीसी आदि का जायजा लेकर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमन आर्य को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व अस्पताल में होने वाली जांच की लिस्ट चस्पा करने व अन्य मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

विकास कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विकास कार्यों का फीडबैक लिया और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील व एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिनमें पीपलवाड़ा नदी व बाढ़ पीपलवाड़ा चक नंबर एक के ग्रामीणों ने दोनायचा ग्राम पंचायत की दूरी अधिक होने से दोनों दोनायचा ग्राम पंचायत से हटाकर बिच्छीदौना ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग की। डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थापना को लेकर भूमि आवंटन की मांग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को पीएमश्री में शामिल करवाने और विद्यालय में विज्ञान संकाय व वाणिज्य एवं कृषि संकाय शुरू करवाने की मांग को लेकर भी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, विकास अधिकारी जगदीश मीणा आदि मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर