Explore

Search

July 7, 2025 2:23 pm


दौसा में 10 महीने बाद हुई नगर परिषद की साधारण-सभा : क्षतिग्रस्त सड़क, सफाई व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर पार्षदों ने दिखाए तेवर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। दौसा नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक दस माह बाद शुक्रवार को गुप्तेश्वर रोड स्थित अंबेडकर भवन में कार्यवाहक सभापति कल्पना जैमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व निर्धारित 12 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा होनी थी, लेकिन इससे पहले पार्षदों में अपने-अपने वार्डों की समस्याएं उठाते हुए उनके समाधान की मांग की।

साधारण सभा में मुद्दे उठाते हुए पार्षद कविता आनंद ने कहा कि शहर के किसी भी वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है। इस बार मैं सफाई की मांग उठा रही हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द इसमें सुधार होगा। यदि सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो अगली बार मैं क्षेत्र की जनता को मीटिंग में लेकर आऊंगी। वहीं पार्षद पुष्पा घोषी ने शहर की मुख्य सब्जी मंडी में कचरे के ढेर लगे होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शहर के बीचों-बीच स्थित सब्जी मंडी परिसर के अलावा बाहर की सड़कों पर चारों तरफ गंदगी पसरी रहती और कचरे के ढेर लगे रहते हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन नगर परिषद का इस ओर ध्यान ही नहीं है।

पार्षद शाहनवाज मोहम्मद ने शहर में मकान निर्माणके लिए एनओसी देने, मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण की समस्या, सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानें तथा शहर में बेसमैंट में नियम विरूद्ध संचालित कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की मांग की। पार्षद आशीष आचार्य ने सामुदायिक भवन की जर्जर स्थिति को दुरुस्त कराने व सफाई व्यवस्था की मांग उठाई।

पार्षद पूरण सैनी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में कितने पट्टे जारी हुए, लोगों को इसका लाभ नहीं मिला। कैंप लगाने के बावजूद घूमंतु परिवारों को पट्टों के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे। पार्षद जितेंद्र शर्मा ने शहर में सफाई की व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों की कमी के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की।

साधारण सभा में कई पार्षदों ने पिछली बैठक में उठाए मुद्दों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए तल्ख तेवर दिखाए और अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाए। बैठक में पार्षद पूरण सैनी, शहनवाज मोहम्मद व जितेन्द्र शर्मा ने सफाई व्यवस्था, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, नाली निर्माण, रोड लाईट समेत कई मुद्दों पर हंगामा किया और कमेटी बनाने की मांग की। इस पर पार्षद लेखराज गुर्जर ने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई।

सभी पार्षदों ने दिवंगत पार्षद मोहनलाल प्रजापत की स्मृति में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। बैठक में कमिश्नर कमलेश मीणा ने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि जनहित से जुडे सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एक्सईएन केसी मीणा, विनोद शर्मा सरवीन बानो, ममता शर्मा, आशा खण्डेलवाल, माया शर्मा, मंजू मीणा, रेशम देवी, मीरा देवी, संतोष, रामसहाय, किशनलाल, सुभाष गुर्जर, सियाराम सत्तावन आदि मौजूद रहे।

12 सूत्रीय एजेंडे को लेकर हुई थी साधारण सभा

बैठक में नगर परिषद के कर्मचारियों की पदोन्नति, रिकॉर्ड रूम का निर्माण कार्य, सफाई, लाइट व्यवस्था, लालसोट रोड, सैंथल रोड, सोमनाथ सर्किल से बाइपास तक, गुप्तेश्वर रोड 80 फीट रोड निर्माण, नाला निर्माण, नाली निर्माण कार्य, वार्डों में डीबीएम रोड निर्माण, नगर परिषद क्षेत्र की रिक्त भूमियों पर स्कीम बनाकर नीलाम किए जाने, पार्कों का सीएसआर फंड से रख-रखाव, स्कीमों के शेष भूखंडों की नीलामी, एजेंसी के माध्यम से नगरीय विकास कर वसूली, घर-घर कचना संग्रहण आईओटी के आधार पर करने, टाउन हॉल के शेष रहे कार्यों का निर्माण कार्य और आउटडोर डेवलपमेंट कार्य प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, मेडिकल कॉलेज नाला निर्माण कार्य प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति और रोहड़ा कलां में एफएसटीपी प्लांट तक रोड निर्माण कार्य का एजेंडा तय किया गया था।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर