जैसलमेर। जिले के खुहड़ी इलाके में इन दिनों बकरियों में अज्ञात बीमारी के कारण मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों में करीब 100 से 150 बकरियों के साथ भेड़ों के भी मरने की सूचना आ रही है। अज्ञात बीमारी से अचानक मर रहे पशुओं से पशुपालक चिंता में है। वहीं पशुपालकों का आरोप है कि खुहड़ी गांव में पशु हॉस्पिटल है मगर अभी तक कोई भी सुध लेने नहीं आया है। वहीं जैसलमेर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ उमेश व्रेंगटिवार ने बताया- पशुओं में मौतों की सूचना आई है। शनिवार को मेडिकल टीम बनाकर गांवों में भेजा जाएगा और जानकारी जुटाकर इलाज शुरू किया जाएगा।
अज्ञात बीमारी से हो रही है मौतें
खुहड़ी इलाके के पशुपालक अमर सिंह सोढ़ा ने बताया- खुहड़ी इलाके में और मानेरी गांव में अज्ञात बीमारी से बकरियों की मौत हो रही है। इनमें भेड़ें भी शामिल है , मगर सबसे ज्यादा मौतें बकरियों में हो रही है। अमर सिंह ने बताया- जब खुहड़ी पशु हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर के पास गए तो वो आनाकानी कर रहे हैं। हमारे इलाके के पशुपालक अमर सिंह सोढ़ा, भगवाना राम, रतन, रेवंता राम, नवला राम, लख सिंह आदि की बकरियों की मौत अज्ञात बीमारी से हुई है। ये सिलसिला लगातार जारी है और पशुपालकों को पता ही नहीं चल रहा है कि बीमारी क्या है। ऐसे में सभी गरीब पशुपालकों के बुरे हाल है। पशु चलते चलते अचानक गिरकर मर रहे हैं।
शनिवार को जाएगी मेडिकल टीम
जैसलमेर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ उमेश व्रेंगटिवार ने बताया- पशुओं में मौतों की सूचना आई है। शनिवार को मेडिकल टीम बनाकर गांवों में भेजा जाएगा और जानकारी जुटाकर इलाज शुरू किया जाएगा। फिलहाल तो ऐसी कोई बीमारी की सूचना नहीं है, मगर जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण पशुओं की मौत हो रही है।