दौसा। पिछले करीब एक माह से पेयजल समस्या से जूझ रहे कालवान गांव के लोगों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। मामला दौसा जिले के सिकराय उपखण्ड क्षेत्र का है, जहां के लोगों ने पानी की मांग को लेकर दूसरी बार विरोध जताते हुए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों द्वारा पेयजल मांग को लेकर बार-बार किए जा रहे आंदोलनों के बावजूद जलदाय विभाग हरकत में नहीं आया है। इससे लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। ऐसे में जनसमस्या से प्रति उपखण्ड प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली से लोगों में रोष व्याप्त है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
दरअसल, कालवान गांव में बनी टंकी से पेयजल सप्लाई पिछले करीब एक माह से ठप पडी हुई है। यहां जल जीवन मिशन के तहत लगे प्राईवेट कर्मचारियों को भुगतान नहीं मिलने के कारण उन्होंने सप्लाई ठप कर दी है। जिसके चलते लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड रहा है।
विरोध प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं का कहना था कि समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने पर पानी दिलवाने की एवज में रुपए मांग रहे हैं। पानी की एक-एक बूंद के लिए बेतहाशा परेशान होना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम नवनीत कुमार ने जलदाय विभाग के एक्सईएन व पंचायत समिति के विकास अधिकारी को मौके पर भेजकर समस्या का त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिसके बाद दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि यहां के लोगों ने 29 नवंबर को टंकी के नीचे खाली बर्तन लहरा कर विरोध प्रदर्शन किया था।