Explore

Search

July 6, 2025 10:31 pm


चकनाचूर थी सड़क,शिकायत के एक साल बाद आनन फानन में पेचवर्क का नाटक हुआ,अब भी स्तिथि वही

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली (राधेश्याम दाधीच) आनन्दपुर कालू के राजस्व ग्राम देवनगर से जानकीनाथ मंदिर तक बनी घटिया डामर सड़क को लेकर कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी ने जिला कलेक्टर को लिखा था पत्र आनंदपुर कालू के राजस्व ग्राम देवनगर के पास राजमार्ग 458 पर बने शमशान भूमि से देवनगर होते हुए।  जानकीनाथ मंदिर तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कुशल बिल्डर्स सोजत रोड द्वारा 22.01.2023 पूर्ण होना बताया हुआ है जिसका भुगतान 45 लाख रुपए सरकार द्वारा दिया गया है ,लेकिन जनहित की उपेक्षा रही।

जिसमें सार्वजनिक विभाग के अधिकारी, ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री व अधूरे मापदन्डों पर भी कार्य को पूर्ण बता कर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के उद्देश्यों को अधूरा रखा है। सड़क निर्माण के महज एक महीने में बिना बारिश उखड़ गई थी, उक्त मामले में कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी मनोहर भड़ियासर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर चार बार शिकायत भी की लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई यहां तक सड़क की मरम्मत या कोई भी अधिकारी द्वारा शिकायत पर जांच के लिए मौके पर नहीं आया।

कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी मनोहर भड़ियासर ने जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर उक्त सड़क को सही करवाने के लिए प्रशासन को चेताया था, आनन फानन में 15 नवंबर को पेचवर्क की थोथी लीपा पोती हुई लेकिन पेचवर्क के 24 घंटों के भीतर पेचवर्क भी उखड़ गया,सड़क वर्तमान समय में खस्ताहाल स्थिति में है।  ठेकदार का रौब इतना है कि 100 मीटर में तो उखड़ी सड़क को देखने तक नहीं आया , बाकी जहां पेचवर्क हुआ वहां सिर्फ लीपापोती करके पूर्ण बता कर फिर से जनहित की उपेक्षा करके इतिश्री कर दी।

कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी मनोहर भड़ियासर ने अब उक्त मामले को लेकर जिला कलेक्टर,राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ,जैतारण विधायक से व्यक्तिगत मिलने का मन बनाया है क्योंकि मनोहर भड़ियासर का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं, ऐसे में लापरवाही बरतने वाले समस्त जिम्मेदारों के कार्यवाही की मांग के साथ अब उच्च स्तर पर मांग की जाएगी ,भड़ियासर ने बताया कि उक्त मामले को लेकर अब कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के समक्ष पेश कर उक्त सड़क खस्ताहाल स्थिति से अवगत करवा कर दोषी जिम्मेदारों के खिलाफ जांच कराने की मांग की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर