Explore

Search

July 6, 2025 9:34 pm


20 हजार रूपए का इनामी बदमाश पुलिस ने दबोचा : हरिद्वार की युवती का अपहरण कर सहयोगियों के साथ किया था गैंगरेप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले की मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 23 अगस्त 2024 को हरिद्वार की एक युवती का अपहरण कर दो सहयोगियों के साथ सामूहिक रेप की वारदात को अंजाम दिया था। सीओ मनियां राजेश शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त 2024 को हरिद्वार की एक युवती का अपहरण कर मनियां थाना क्षेत्र के रांडोली गांव में लाया गया था। तीन लोगों ने युवती के साथ बारी-बारी से हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। युवती ने स्थानीय पुलिस थाने पर रेप का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए। आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पुलिस ने तलाशना शुरू किया। उन्होंने बताया वारदात में शामिल आरोपियों को पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।

सीओ ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले आरोपी रामअवतार एवं पातीराम को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी थी, लेकिन वारदात का मुख्य आरोपी रामवीर सिंह फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एएसआई मोहनलाल के साथ कांस्टेबल रामदास मीणा, वीरी सिंह और पुलिस की टीम ने आरोपी रामवीर सिंह को शनिवार को रांडोली गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर