धौलपुर। धौलपुर अभिभाषक संघ धौलपुर के वार्षिक चुनाव 2024- 25 के आवेदन प्रक्रिया शनिवार दोपहर 2 बजे समाप्त हो गई। अभिभाषक संघ के आठ पदों के लिए 34 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैं। जो 9 दिसंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आठ पदों के लिए 34 अधिवक्ताओं ने अपना आवेदन किया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रशांत हुण्डावाल, अमित कुमार उपाध्याय ,हरिशंकर मुदगल व अशोक कुमार अग्रवाल ने आवेदन दिया हैं। उन्होंने बताया कि
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सैयद माहिर हसन रिजवी, द्वारिका प्रसाद, किरोरी लाल जाटव व रामदत्त श्रोती ने अपना नामांकन दाखिल किया हैं, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर जोगेंद्र सिंह राना, ऋषि कुमार शर्मा व रामदीन ने अपने-अपने नामांकन दिए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि महासचिव पद पर राजेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, जोगेंद्र सिंह राना, सैयद माहिर हसन रिजवी, विशाल शर्मा व कुमारी इंद्रा शर्मा संयुक्त सचिव पद पर पुष्पेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह यादव व दाऊजी शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार जैन, जोगेंद्र सिंह राना ,राम शंकर शर्मा, विनय शर्मा व रोहित कुमार पुस्तकालय सचिव पद पर महेश चंद्र दिवाकर, चंद्रशेखर, मोहम्मद हुसैन, जय सिंह लोधा ,रामदीन व विनय शर्मा और ऑडिटर पद पर दाऊजी शर्मा, नरेश चंद व विनय शर्मा ने अपना आवेदन किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे रहेगी। जिसके बाद 13 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान में 524 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे।