Explore

Search

December 18, 2024 9:08 pm


लेटेस्ट न्यूज़

नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट का अहम फैसला : पति-पत्नी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 65-65 हजार का लगाया जुर्माना

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के पॉक्सो न्यायालय के विशिष्ट न्यायाधीश मदन गोपाल आर्य ने नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में शनिवार को अहम फैसला सुनाते हुए दोषी पति-पत्नी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। दोनों पर 65-65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश दिए। परिवादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजेंद्र पारीक ने की। मामले में माननीय न्यायालय ने 9 गवाहों और 17 दस्तावेजों के आधार पर सजा सुनाई।

प्रकरण के अनुसार 12 मार्च 2020 को 12 साल की पीड़िता के परिजनो ने पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि 13 फरवरी 2020 को वह श्रीगंगानगर से आ रही थी। तब उसकी बेटी को आरोपी महिला बहला फुसलाकर किसी के खेत में ले गई। आरोपी महिला का उसके घर आना जाना था। आरोपी महिला और उसके पति ने बेटी का बंधक बनाकर रखा। इसी दौरान महिला के पनि ने बेटी के साथ रेप किया।

7 मार्च 2020 को पीड़िता किसी तरीके से दोनों के चंगुल से छूट कर घर आ गई। बच्ची ने घर पहुंचकर सारी आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को साथ लेकर पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 9 गवाह पेश किए तथा 17 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी पति-पत्नी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर 65-65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर