सिरोही। वांटेड आरोपियों को पकड़ने गए 2 पुलिस कॉन्स्टेबलों पर 5 लोगों ने लोहे की रॉड, लाठी और लात-घूसों से हमला कर दिया। हमले एक कॉन्स्टेबल के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा। वहीं, दोनों को नीचे गिराकर लात-घुसों से मारपीट की। इसके बाद आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पीड़ितों ने थानाधिकारी को मोबाइल पर सूचना दी तब पुलिस जाब्ता गांव में पहुंचा और घायलों को सिरोही अस्पताल में भर्ती करवाया। मामला 4 दिसंबर का सिरोही सदर थाना क्षेत्र के वेरापुरा गांव का है।
सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार ने मारपीट करने वालों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व राजकार्य में बांधा सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 दिसंबर को शाम करीब 5:30 बजे वीरपुर गांव में पहुंचे। गांव के आम चौराहा पर मुख्य आरोपी (नाबालिग) और रघुवीर सिंह मिले, जिन्हें हम पहले से ही जानते थे। मुख्य आरोपी व रघुवीर सिंह ने कॉन्स्टेबल सुरेंद्र मीणा से कहा कि- तू मुझे क्यों पकाने आया है तू मेरे गांव के लोगों को जानता नहीं है। हमारे गांव में नीची जाति के लोगों का आना मना है और यह तेरे साथ कौन आया है।
इस पर सुरेंद्र मीणा ने कहा किया मेरा साथी दुर्गेश कुमार हीरागर है। आप हमारे थाने में दर्ज मामले में फरार हैं इसलिए आपको थाने चलना होगा। इस पर मुख्य आरोपी और रघुवीर सिंह ने उस पर व दुर्गेश कुमार के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनकी आवाज पर पास खड़े हिम्मत सिंह, विक्रम सिंह और एक अन्य युवक ने उस पर और दुर्गेश कुमार पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके चेहरे और सिर पर चोट आई और खून बहने लगा। दुर्गेश कुमार पर लकड़ी से हमला कर दिया। लात-घुसों से पेट, गुप्तांग, जांघ व अन्य स्थानों पर मारपीट कर गंभीर रूप से चोट पहुंचाई।
बाइक पर बैठकर फरार हुए आरोपी
मारपीट के बाद भी पांचों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने थानाधिकारी को मोबाइल से सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता गांव में आया और उन्हें सिरोही अस्पताल लेकर पहुंचा। सिरोही सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी को सौंपी गई है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को डिटेन कर कोर्ट आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।