सवाई माधोपुर। लालसोट कोटा हाईवे पर मैनपुरा गांव के समीप रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से सवाई माधोपुर SP ऑफिस में कार्यरत मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के केरल गांव निवासी हेड कॉन्स्टेबल कजोड़ मीणा की मौत हो गई। वहीं दो अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक बाइक में आग लग गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी सूरवाल थाना पुलिस को दी वहीं ग्रामीण और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक में लगी आग पर काबू पाया उसके बाद गंभीर हालत में हेड कॉन्स्टेबल सहित हादसे में घायल 2 अन्य व्यक्तियों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से हेड कॉन्स्टेबल कजोड़ मीणा की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया, मगर रास्ते में लालसोट के पास हेड कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
सूरवाल थाने के ASI हरिशंकर ने बताया कि सवाई माधोपुर SP ऑफिस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल कजोड़ मीणा चौथ का बरवाड़ा में महापंचायत में ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव केरल जा रहा था। वहीं एक अन्य बाइक पर सवार दौबड़ा निवासी कामिल व उसका साथी पचीपल्या निवासी सलमान भाड़ौती की तरफ आ रहे थे। इसी दरमियान लालसोट से सवाई माधोपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने दोनों मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे एक मोटरसाइकिल में आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पर लिया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जहां पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से एक तरफ कर यातायात को सुचारू करवाया। वहीं घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में में हेड कॉन्स्टेबल की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन जयपुर जाते समय लालसोट के पास हेड कॉन्स्टेबल कजोड़ मीणा ने दम तोड़ दिया।